1. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर होता हैं?
ANS:-— कम
2. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?
ANS:— दूरी
3.किस कारण मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है?
ANS:— विकिरण के कारण
4.द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी क्यो होती है?
ANS:— द्रव की अपेक्षा गैस अधिक प्रसार करती है
5.पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10°C तक गरम करने से उसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ेगा?
ANS:— पहले घटेगा बाद में वृद्धि होने लगेगी
6. एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा?
ANS:— गोला
7. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है?
ANS:— पृष्ठीय ताप पर
8. किस पदार्थ में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
ANS:— जल में
9. भीष्ण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं?
ANS:— क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
10. किलोवाट-घण्टा एक यूनिट है?
ANS:— ऊर्जा का
PHYSICS MCQ In Hindi
- मोटर
कार के हेडलाइट
में किसका प्रयोग
होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उतल लेंस - समतल
दर्पण द्वारा बना
प्रतिबिम्ब होता है
–
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं - मोटर
गाड़ी के चालक
के सामने लगा
रहता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उतल लेंस - प्रकाश
का वेग न्यूनतम
होता है ?
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) कांच में - प्रकाश
की किरण गमन
करती है –
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें कोई नहीं